जालंधर, ENS: बस्ती दानिशमंदा बाबा बुड्ढा जी के पास वीरवार दोपहर सवारी लेने जा रहे ई रिक्शा चालक से बाइक सवार दो झपटमार मोबाइल छीनकर फरार हो गए। रिक्शा चालक ने बाइक सवार झपटमारों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बाइक की रफ्तार ज्यादा होने के कारण वह गलियों से भागने में कामयाब हो गए।
पीड़ित कटरा मोहल्ला की रहने वाले कृष ने बताया कि वह दोपहर को सवारी छोड़कर घर खाना खाने जा रहा था कि अभी उसे किसी सवारी का बस स्टैंड जाने के लिए काल आई और वह सुनते हुए सवारी के पास जा रहा था कि पीछे से आए दो बाइक सवार झपटमार उसके हाथ में पकड़ा हुआ मोबाइल छीनकर फरार हो गए। उसने बताया कि बाइक पर झपटमारों ने अपने मुंह काले रंग के कपड़े से बांधे हुए थे।
उसने झपटमारों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन पार्टी की रफ्तार ज्यादा होने के कारण वह गलियों के रास्तों से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि उसने तीन महीने पहले 12 हजार रुपये का मोबाइल लिया था अभी उसकी किश्तें भी नहीं दी थी कि झपटमार उससे मोबाइल छीनकर फरार हो गए और उसने मोबाइल न मिलने की आस में पुलिस को शिकायत नहीं दी।