जालंधर,ens : शहर में छीना झपटी की वारदातें बढ़ती जा रही है। एक दिन में 20 महिलाओं से छीना झपटी की वारदातें सामने आई है। सभी वारदातें श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा के दौरान घटी है। लुटेरों ने बस्ती दानिशमंदा अड्डा, दिलबाग नगर और बस्ती गुजां की महिलाओं को निशाना बनाया और कानों की बालियां झपटकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार लोगों ने बस्ती गुजां से लुटेरे गिरोह से जुड़े एक और दिलबाग नगर से 2 लुटेरों को पकड़ा है। लोगों ने बताया कि एक लुटेरे ने तीन बालियां निगल ली थी।
थाना-5 के एसएचओ साहिल चौधरी ने कहा कि उन्हें 12 मामलों की शिकायत मिली थी, मामले की जांच जारी है। एसएचओ साहिल चौधरी ने बताया कि लुटेरों में एक नाबालिक है। जांच में यह बात साफ नहीं हुई है कि उसने 3 बालियां निगली है। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए 2 संदिग्ध लुटेरे किसी भी गैंग से नहीं जुड़े है। दोनों मेले में सामान बेचने के लिए परिवार के साथ आए थे। पुलिस घटनास्थलों पर लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है। थाना नंबर 5 में महिलाओं ने दी शिकायत में बताया है कि वह शोभायात्रा में गई थी, इस दौरान मेले में भीड़ ज्यादा होने के कारण लुटेरे उनकी बालियां झपटकर फरार हो गए।
