जालंधर, ENS: सिविल अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड में चोरी की वारदात सामने आई है। जहां मेल सर्जिकल वार्ड के 13 नंबर बैड पर पीड़ित का भाई उपचार के लिए दाखिल है। जहां वह अल सुबह 5.30 बजे कमीज अपने नीचे रखकर सोया हुआ था। इस दौरान उक्त कमीज में 10 हजार रुपए थे। राजा थापर ने कहाकि आधे घंटे बाद जब उठा तो देखा कि उसकी कमीज से 10 हजार रुपए गायब थे। पीड़ित ने कहा कि वहां पर मौजूद मरीजों के परिजन ने बताया कि लुटेरा कमीज में से पर्ची फेंक गया उसकी कमीज की जेब से नगदी लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दे दी है। पीड़ित का कहना हैकि वह उसके कहने पर वहां पर मौजूद लोगों की तालाशी ले लेते है, लेकिन पैसे ना निकले तो वह किसे दोषी कहेंगे।
पीड़ित का कहना है कि उसे 2 से 3 लोगों पर शक है। पीड़ित ने कहा कि उसने उक्त लोगों के सामने अपने रिश्तेदार को 200 रुपए दिए थे। जिसके बाद उसके साथ यह घटना हो गई। पीड़ित ने कहा कि इस मामले को लेकर उसने लिखित शिकायत नहीं दी। पीड़ित का कहना हैकि थाना 4 की पुलिस को सूचना दे दी है। उसका कहना है कि थोड़े दिन पहले यहां पर एक व्यक्ति का फोन चोरी हो गया था। पीड़ित ने कहा कि यहां पर कई बार चोरी की वारदातें हो चुकी है, जिसको लेकर पीड़ित ने अपील की है कि वार्ड में कैमरे लगाए जाएं ताकि चोरी की वारदातों से बचा जा सके।