जालंधर, ENS: महानगर में लूटपाट और चोरी की वारदातों के मामले लगातार बढ़ रहे है। वहीं ताजा मामला सोढल फाटक के नजदीक मथुरा नगर से सामने आया है। जहां सुबह-सुबह Gun Point पर जरनल स्टोर के मालिक से नगदी छीनकर बाइक सवार फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने सुबह 5.25 बजे दुकान खोली थी। इस दौरान 7.10 बजे 2 बाइक सवार व्यक्ति आए और Gun Point और तेजधार हथियार लेकर दुकान में घुस गए।
इस दौरान उक्त लुटेरे उन्हें गोली मार देने की धमकी देकर नगदी की मांग करने लगे। पीड़ित विनोद कुमार ने कहा कि देर रात की क्लेक्शन 19 हजार रुपए पड़ी हुई थी और आज सुबह उनके पास कुछ नगदी और थी। विनोद कुमार ने कहा कि कुल 30 हजार रुपए की नगदी लुटेरे ले गए। पीड़ित ने बताया कि 15 से 16 हजार रुपए का सामान भी ले गए। उक्त लुटेरे Gun Point पर उनसे सारी नगदी लेकर फरार हो गए। इस दौरान जाते समय लुटेरे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

