जालंधर, ENS: फिल्लौर के गांव नगर में बाइक पर आए 3 नकाबपोश लुटेरे रिवॉल्वर के बल पर मनी चेंजर की दुकान से 1.50 लाख रुपए लूटरकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त दुकान के मालिक बुजुर्ग बलजीत सिंह अपनी कर्मचारी युवती के साथ मौजूद थे। इस दौरान लुटेरों ने आकर डॉलर खरीदने की बात कही। बलजीत सिंह ने कहा कि उनके पास डॉलर नहीं हैं और वह फिल्लौर चले जाएं, वहां दुकानदारों से डॉलर मिल सकते हैं।
तभी एक लुटेरे ने रिवॉल्वर निकालकर बलजीत सिंह और लड़की को जान से मारने की धमकी दी। दोनों के हाथ ऊपर करवाकर दीवार के साथ लगा दिया और गल्ले में पड़े 1.50 लाख रुपए निकाल लिए। जैसे ही वे दुकान से निकलने लगे तो दुकान के मालिक का बेटा नरिंदर सिंह वहां पहुंच गया। तीनों नकाबपोशों को देखकर उसे शक हुआ। उसने अंदर जाकर हालात देखे तो बाहर आकर बाइक पर बैठकर भाग रहे तीनों लुटेरों से भिड़ गया। नरिंदर शोर मचाता रहा कि तीनों लुटेरे हैं। इसके बावजूद न राहगीरों और न ही आसपास के दुकानदारों ने उसका साथ दिया।
खाली हाथ नरिंदर ने लुटेरों को मारने के लिए दुकान के बाहर पड़ा वाटर कूलर मारने की कोशिश की, लेकिन तीनों लुटेरे बाइक समेत फरार हो गए। लूट की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें हाथ में रिवॉल्वर पकड़े एक लुटेरा बुजुर्ग मालिक को डरा रहा है। घटना के बाद दुकान मालिक डर गए और बिना पुलिस को सूचना दिए दुकान बंद करके घर चले गए। आसपास के लोगों से पुलिस को पता चला तो दुकानदार को वहां पर बुलाया और घटना की जांच शुरू की। पुलिस लुटेरों के रूट को ट्रेस कर रही है। जिक्रयोग है कि कुछ दिन पहले भी 3 लुटेरे खोसला मनी चेंजर दुकान में वारदात करके फरार हो गए थे।