जालंधर, ENS: बस्ती गुजां के भीड़-भाड़ वाले बाजार में दिन दहाड़े सोमवार शाम को साइबर कैफे में दातर दिखा कर लुटेरा फोन लूट कर फरार हो गया। लूट की सूचना मिलते ही थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंच गई। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई। पीड़ित हीरा लाल ने बताया कि उसका बस्ती गुजां में साइबर कैफे है। वह शाम को किसी काम से गया हुआ था। दुकान पर काम करने वाला लड़का बैठा हुआ था। इसी बीच एक युवक ग्राहक बनकर दुकान के अंदर आया और वह दुकान मालिक से फोन पर बात करवाने को कहने लगा। इतने में उसने दातर निकाल कर धमकाना शुरू कर दिया और कैश निकालने को कहा।
दुकान पर काम करने वाले लड़के ने कहा कि उसके पास कोई कैश नहीं है तो वह उसके हाथ में पकड़ा मोबाइल लूट कर फरार हो गया। दुकान पर काम करने वाले अमृतपाल ने चिल्लाकर लुटेरे का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह काफी दूर जा चुका था। उसने लूट की घटना की जानकारी अपने मालिक को दे दी। मालिक हीरा लाल ने लूट की सूचना थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली है। आरोपी की तलाश जारी है। जिक्रयोग है कि शहर में दिन दिहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम देकर चोर फरार हो जाते हैं। बाद में कई आरोपियों का सुराग तक नहीं मिलता है। हालांकि, पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाती है। मगर फिर भी आरोपियों को पकड़ना असंभव हो जाता है।