जालंधरः शहर में लूटपाट और चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन शहर में चोरी की घटनाओं की वार्ता के सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला घास मंडी स सामने आया है। जहां दिनदहाड़े एक्टिवा सवार लुटेरा सिलेंडर चोरी करके ले गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि घास मंडी चौक नजदीक दशहरा ग्राउंड के पास सफेद रंग की एक्टिवा सवार पर आया लुटेरा सिलेंडर चोरी कर ले जा रहा है। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित विजय ने बताया कि उसके घर से लुटेरा 2 सिलेंडर चोरी कर कर ले गया है। लेकिन इस मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत नहीं दी।
पीड़ित का कहना है कि अगर पुलिस को शिकायत देते हैं तो वह उक्त लुटेरों को पकड़ कर थोड़ी देर बाद छोड़ देती है। जिसके बाद दोबारा वह घटनाओं को अंजाम देते हैं। विजय ने कहा कि पहले भी वहां पर चोरी की वारदात हो चुकी है।
