जालंधर, वरुण/हर्ष: महानगर में लूटपाट और चोरी के बढ़ रहे मामले में हो रही बढ़ौतरी से कहीं ना कहीं पुलिस की कारगुजारी पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए। आए दिन बेखौफ लुटेरे शहर में वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला नीला महल से सामने आया है। जहां कूचा शेख प्यारा के निजी क्लीनिक के गल्ले से युवक 40 हजार रुपए लेकर की नगदी लेकर फरार हो गया। एक्टिवा पर सवार होकर आए युवक ने पेंचकस की मदद से गल्ले को खोलकर उसमें से 40 हजार रुपए की नगदी चुरा ली।
इस घटना के दौरान क्लीनिक पर काम करने वाली महिला कर्मचारी ने लुटेरे का पीछा भी किया, लेकिन वह भाग गया। दरअसल, जिस वक्त लुटेरे ने क्लिनिक में लूट की वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त डॉक्टर शशि भूषण खाना खाने के लिए गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर लुटेरा दुकान से नगदी चुराकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि एक्टिवा सवार युवन ने पहले रेकी की फिर डॉक्टर की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर वह क्लीनिक में बड़े आराम से घुस गया।
वारदात दौरान लुटेरे ने मुंह ढका हुआ था, जिससे उसके चेहरे की पहचान नहीं हो सकी। महिला कर्मचारी ने बताया कि लुटेरे ने पहले उसे धमकाया और उसके बाद गल्ले से पैसे निकालकर फरार हो गय। महिला ने बताया कि लुटेरे ने जो क्लीनिक से पैसे चुराए, वह पैसे डॉक्टर ने बच्चों की स्कूल की फीस के लिए रखे हुए थे। इस दौरान महिला कर्मचारी ने लूट की सूचना 100 नंबर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लुटेरे का सुराग नहीं लग पाया।