जालंधर/वरुणः अगर आप भी जरूरी काम से निकल रहे है तो यह खबर आपके लिए अहम है। दरअसल पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल के लिए कुछ रास्तों को सुबह से लेकर दोपहर तक बंद कर दिया है। ऐसे में लोगों को परेशान का सामना करना पड़ सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम रोड 3 दिन के लिए सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।
वहीं सविधान चौक (बीएमसी) से कूल रोड को पूरी तरह बंद कर दिया है। ऐसे में गुरु नानक मिशन चौक और सविधान चौक पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। हालांकि इस जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफ़िक पुलिस कर्मी खुद इन चौक पर तैनात है और ट्रैफिक निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है, लेकिन इसके बावजूद वहां पर काफी समय से लोग जाम में फंसे हुए है।