Rahi के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने के लिए ACOS कर रही तैयारी, बैठक जल्द
जालन्धर, ENS: रंजीत नगर में स्थित RS Global Jalandhar नामक ट्रैवल एजैंसी के मालिक Sukhchain Singh Rahi खिलाफ दर्ज हुए रेप के मामले के बाद गत रात थाना नई बारादरी की पुलिस ने Sukhchain Singh Rahi को गिरफ्तार कर लिया था । जिसके बाद आज सुबह राही का मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल लाया गया।
इस दौरान कवरेज करने पहुंची मीडिया को पुलिस ने कवरेज नहीं करने दी मगर Civil Hostpital, Jalandhar के बाहर की एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस हिरासत में भी राही को VIP Treatment दिया जा रहा है। इस मामले में पीड़िता को अदालत में पेश कर 164 (पक्के ब्यान) दर्ज करवाने लिए पेश करने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए पीड़त लड़की का भी मेडिकल करवा लिया गया है।
बता दें कि नामा RS Global ट्रैवल एजैंट Sukhchain Singh Rahi पिछले कई सालों से ट्रैवल एजैंटी का काम कर रहा था । जिसने Ranjit Nagar में एक रिहायशी कोठी में अपना आलीशान दफ्तर बनाया था मगर इस दफ्तर का कारोबारी नक्शा पास नहीं करवाया गया।
इस मामले में भी निगम प्रशासन के पास एक शिकायत दर्ज करवाई गई है। क्यास लगाए जा रहे हैं कि निगम प्रशासन भी आने वाले समय में इस अवैध बिल्डिंग के खिलाफ कोई एक्शन ले सकता है।
ट्रैवल एजैंटों की नामी संस्था ACOS का भी मैंबर है रेपिस्ट सुखचैन सिंह राही
मिली जानकारी अनुसार ट्रैवल एजैंट एवं रेपिस्ट Sukhchain Singh Rahi ट्रैवल एजैंटो की नामी संस्था ACOS का भी मैंबर है यह संस्था पिछले 10 सालों से पंजाब सहित अन्य राज्यों में ईमानदारी एवं कानूनी के दायरे में रह कर काम करने वाले ट्रैवल एजैंटों को अपना सदस्य बनाती है। संस्था के सैक्टरी दविंदर कुमार ने कहा कि पिछले दस सालों दौरान ऐसा एक भी मामला सामने नहीं आया कि ACOS के किसी मैंबर ने विदेश जाने की इच्छा लेकर दफ्तर आई महिला के साथ ब्लातकार किया यह बहुत ही शर्मनाक है। इस मामले में जल्द ही संस्था के तमाम मैंबरों के साथ एक बैठक बुलाई जा रही है तथा जो भी फैसला होगा उसे लागू किया जाएगा।