जालंधर, ENS: थाना पांच के अंतर्गत आते बबरीक चौक के पास घर में गन साफ करते समय कांस्टेबल से गोली चल गई और गोली सिर पर लगने से उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सिपाही एक वीआईपी व्यक्ति के साथ सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। मृतक की पहचान जालंधर के मोहला कोट रामदास निवासी रमनीक सिंह (48) के रूप में हुई है।
मृतक की पत्नी पूजा ने थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को बताया कि सुबह करीब 8 बजे वह अपनी ड्यूटी पर गए, जिसके बाद करीब 11 बजे उनके सहकर्मी का फोन आया कि रमणीक सिंह के गन साफ करते समय गोली लग गई।उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो रमणीक सिंह जमीन पर गिरा हुआ था और उसकी गन नीचे पड़ी थी और उसकी मौके पर मौत हो गई। थाना प्रभारी भूषण कुमार ने बताया कि उन्होंने मृतक की पत्नी पूजा के बयानों के आधार पर बीएनएस आईपीसी की धारा 194 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।