जालंधर, ENS: पंजाब में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की डेडलाइन पिछले कल खत्म हो गई है। जिसके तहत आज सख्ती से पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। आज से पंजाब भर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की चेकिंग को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिन्होंने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाई है उनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कईयों के पुलिस द्वारा चालान काटे जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक चैकिंग दौरान चाहे पुलिस मुलाजिम, एडवोकेट, आम जनता, सियासी पार्टियों के नुमाइंदे ही क्यों न हो किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा है, उन पर कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि इस चैकिंग दौरान बहुजन समाज पार्टी के बलविंदर सिंह को भी बस स्टैंड के नजदीक रोका गया। उनकी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी थी। बता दें कि हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट ना लगे होने के कारण पहली बार पकड़े जाने पर 2 हजार रुपए जुर्माना और दोबारा फिर से पकड़े गए तो जुर्माना बढ़कर 3 हजार रुपए हो जाएगा। दि फिर भी न माने तो वाहन का नंबर ब्लैकलिस्टेड हो जाएगा। सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश पर 30 जून तक वाहन चालकों को रिलैक्सेशन दी थी। अब सरकार ने रिलैक्सेशन अवधि को आगे बढ़ाने से साफ मना कर दिया है। अब परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस को सीधे-सीधे आदेश हैं कि यदि कोई वाहन बिना HSRP पाया जाता है तो उसका चालान काटा जाए।

कोर्ट के आदेश पर सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। लेकिन जब कांग्रेस शासन के दौरान साल 2021 में HSRP नंबर प्लेट न होने पर लोगों के चालान कटने लगे तो हो-हल्ला मचने पर तत्कालीन ट्रांसपोर्ट मंत्री रजिया सुल्ताना ने इसकी डेडलाइन बढ़ाई थी। लेकिन कोरोना शुरू हो जाने के बाद सारा मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। अब मौजूदा सरकार ने भी मार्च महीने में 30 जून तक वाहनों में HSRP नंबर प्लेट लगाने के लिए डेडलाइन दी थी। लेकिन अब सरकार इसे आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है।
