जालंधर, ENS: शहीद बाबा दीप सिंह नगर में महिला को फोन छीनकर फरार हुए स्नेचर को पुलिस में हवाले में करने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। थाना 8 के प्रभारी गुरमुख सिंह देयोल ने बताया कि पुलिस को काबू किए दोषी के मामले में किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी और पुलिस द्वारा किसी दोषी को हिरासत में लिया गया है। ऐसे में थाने से दोषी के भागने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।
दोषी के भागने की खबर फैलने को पूछने पर थाना प्रभारी ने कहा कि यह अफवाह शरारती अनसंरों ने फैलाई है, जिसकी जांच जारी है। बता देंकि सूचना मिली थी कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोषी को लोगों द्वारा काबू किया गया था। जिसके आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया था। वहीं इस मामले में थाने से दोषी के भागने का समाचार सामने आया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।