जालंधर, वरुण/हर्ष: पुलिस से मुठभेड़ में फरार चौथी आरोपी की पुलिस ने तस्वीर जारी कर दी है। गौर हो कि देर रात क्रेटा कार लुटने वाले आरोपियों का पीछा कर रही पुलिस पर लुटेरों ने गोलियां चला दी थी। इस दौरान थाना सिटी के एसएचओ अमनदीप नाहर के गनमैन कमल बाजवा लुटेरों ने गोलियां चला दी, जिस दौरान कमल बाजवा की मौत हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लुटेरों पर फायरिंग की। इस मुठभेड़ में 3 लुटेरों घायल हुए, जिन्हें पुलिस ने काबू कर उपचार के लिए जालंधर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं फरार लुटेरे की पुलिस ने तस्वीर जारी कर दी है।

मामले की जानकारी देते हुए आईजी जालंधर रेंज जीएस संधू, एसएसपी कपूरथला नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रणजीत सिंह (जीता ) पुत्र लखविंदर सिंह निवासी गांव बामनिया पुलिस स्टेशन शाहकोट जिला जालंधर, विशाल सोनी पुत्र अर्जनदेव निवासी मंडेला कलां पुलिस स्टेशन सदर खन्ना और कुलविंदर उर्फ किंदा पुत्र महिंदर सिंह निवासी हरिपुर पुलिस स्टेशन आदमपुरा जिला जालंधर शामिल हैं।
फरार चौथे आरोपी की पहचान युवराज सिंह उर्फ योरी पुत्र मोहन लाल निवासी हलवारा पुलिस स्टेशन बिलगा जिला जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि वारदात में इस्तेमाल की गई कार का नंबर पीबी 32 एए 1212 फर्जी था, जबकि उसका असली नंबर डीएल 10 सीडी 9711 था। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों से एक पिस्टल 30 बोर, 32 बोर, 11 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।