जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस द्वारा सख्ती से गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है। वहीं आज जालंधर की पुलिस ने नाकाबंदी दौरान गाड़ी को रोककर तालाशी ली। तालाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी से 8 लाख रुपए बरामद किए है। दरअसल, मकसूदा मंडी गंदे नाले के पास पुलिस ने ये रिकवरी की है। बताया जा रहा है कि कार सवार खुद को कारोबारी बता रहा था लेकिन उक्त रकम का कोई सबूत मौके पर पुलिस को नहीं दिखा सका। जिसके बाद पुलिस ने सारी नकदी कब्जे में लेकर थाना डिवीजन नंबर 1 में भेज दी है और मामले को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जालंधर कमिश्नरेट के ट्रैफिक विंग द्वारा मकसूदा गंदे नाले के पास हाईटेक नाका लगवाया हुआ था। नाके पर एएसआई हरप्रीत सिंह, एएसआई संजीव कुमार और सुरिंदर कुमार मौजूद थी। इस दौरान मकसूदा चौक की ओर से आ रही गाड़ी को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो उस में से 8 लाख रुपए बरामद किए गए। बताया जा रहा हैकि मौके पर कार सवार कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके चलते पुलिस ने कैश कब्जे में ले लिया और मौके पर थाना डिवीजन नंबर-1 के जांच अधिकारी को मौके पर बुला लिया।