जालंधर, वरुण/हर्ष : थाना मकसूदां की पुलिस ने गाड़ी से अवैध हथियार बरामद कर 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पवन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी आर्या नगर, रक्षित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी बौली मोहल्ला, पुरोहित सूरी पुत्र सुनील सूरी निवासी सरपंच कालोनी, मोहित शर्मा पुत्र किशन गोपाल निवासी भल्लियां मोहल्ला और सरबजीत सिंह उर्फ शेर सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी चंदन नगर करतारपुर के रूप में हुई है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना मकसूदां के प्रभारी सिकंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि करतारपुर से जालंधर की तरफ आ रही आल्टो कार में सवार पांच युवकों के पास तीन हथियार हैं। इसी के चलते उन्होंने अपनी टीम के साथ विधिपुर फाटक के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान नाकाबंदी पर करतारपुर से जालंधर की ओर आती हुई आल्टो कार को रूकने का इशारा किया तो कार चालक ने कार भगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने कार को रुकवा कर कार में सवार पांचों युवकों को हिरासत में ले लिया।
जिसके बाद जब उन्होंने कार की तलाशी ली तो कार में से तीन पिस्टलें और गोलियां बरामद हुईं। बरामद हुए हथियारों में से कोई भी हथियार लाईसैंसी नहीं निकला। पूछताछ दौरान आरोपियों ने माना कि उन्होंने किसी के साथ रंजिश निकालनी थी जिसके चलते उन्होंने अवैध हथियार खरीदे थे। पांचों युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पता लगवा रही है कि उक्त आरोपियों ने किस व्यक्ति से हथियार खरीदे थे। पुलिस ने पांचों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।