जालंधर, ENS: मकसूदा और करतारपुर थाना के अधीन आने वाले मेडिकल स्टोरों पर सोमवार को अधिकारियों के आदेश अनुसार छापामारी की गई। डीएसपी कुलविंदर सिंह ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर अनुपमा कालिया और परमिंदर सिंह जालंधर 3 ने मेडिकल स्टोरों पर छापामारी की।
चेकिंग के दौरान करीब तीन मेडिकल स्टोरों पर अवैध दवाइयां बरामद हुईं, जिन्हें सीज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि पुलिस की ओर से मेडिकल स्टोरों को चेक करने का काम किया जा रहा है। ताकि तलाशी में अवैध दवाइयों को पकड़ा जा सके।