जालंधर, ENS: देहात पुलिस के कर्मियों की शादी समारोह में शराब पीने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जालंधर सेंट्रल से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा भी पुलिस वालों के साथ बातचीत कर रहे है। बताया जा रहा है कि जिन पुलिस वालों के साथ विधायक बात कर रहे हैं, उन पुलिस वालों ने शराब का सेवन कर रखा है।
इस पूरी घटना को लेकर फोन पर जानकारी देते हुए विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि वह एक शादी समारोह के लिए होशियारपुर रोड़ स्थित निजी रिसोर्ट में गए थे। इस दौरान वहां पर 4 पुलिस कर्मी पहले से मौजूद थे। जिन्होंने जमकर शराब पी रखी थी। जिसको लेकर समारोह में आए लोगों में रोष पाया जा रहा था। आव विधायक ने कहा कि इस बाबत उन्होंने पूरी जानकारी जालंधर के एसएसपी अंकुर गुप्ता को दे दी है।हालांकि एसएसपी द्वारा क्या एक्शन लिया गया है इस बाबत अभी वह कुछ नहीं बता सकते। लेकिन कल सुबह इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी से बात करेंगे और मीडिया को जानकारी देंगे।
विधायक रमन अरोड़ा ने फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि एक शादी समागम में कल रात गए थे और उसे समागम में पहले से मौजूद 4 पुलिस वाले थाना पतारा से आए हुए थे और उन्होंने शराब पी रखी थी। आप विधायक ने कहा कि जब इस मामले को लेकर उनसे पूछा गया कि उनको किसने बुलाया है तब उनके पास कोई जवाब देने को नहीं मिला।बताया जा रहा है कि इन पुलिस वालों को किसी ने भी शादी समागम में नहीं बुलाया हुआ था। विधायक रमन अरोड़ा ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि एसएसपी अंकुर गुप्ता से उनकी बात हो गई है। इस मामले को लेकर सुबह उक्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ एसएसपी एक्शन लेंगे।