जालंधर, ENS: PPR मार्केट में पुलिस मुलाजिम द्वारा एक दुकानदार के करिंदे को मारने का मामला सामने आया है। यह घटना मार्केट में स्थित राजीव चिक चिक नामक दुकान की बताई जा रही है।
Jalandhar PPR Market Video Viral
इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। वीडियो मे देखा जा रहा है कि पुलिस मुलाजिम दुकान पर काम करने वाले लड़के को मारता हुआ दुकान से बाहर लेकर चले जाता है।
दुकान के मालिक राजीव ने बताया कि उक्त पुलिस मुलाजिम ने उसकी दुकान पर आकर धक्केशही की है। वह इसकी शिकायत जल्द ही पुलिस अधिकारियों को करेगे। बताया जा रहा है कि उक्त पुलिस मुलाजिम थाना 7 मे तैनात है। इस मामले मे पुलिस मुलाजिम से संपर्क करना चाहा लेकिन हो नही पाया।