जालंधर। महानगर के गांधी कैंप में गंदा पानी आने से लोगों का बुरा हाल है। जहां, गांधी कैंप में लोग पिछले कई महीनों से गंदे पानी की समस्या से जूझते नजर आ रहे हैं, जिसके कारण उनके घर के कपड़े और अन्य सामान खराब होने लगे हैं। वहीं मोहल्ला वासियों ने प्रदर्शन करते हुए गांधी कबनगर के निवासियों ने कहा कि यह समस्या हमारे पास पिछले कई महीनों से आ रही है।
चुनाव के दौरान किसी ने हमारी राय नहीं ली, यही विधायक, यही सांसद और यही पार्षद हमारे सामने हाथ जोड़कर आए और हमसे वोट मांगे, लेकिन अब जब समस्या इतनी बड़ी हो गई है तो कोई हमारी राय लेने वाला नहीं है। गांधी कैंप क्षेत्र पिछले दो महीने से इस गंदे पानी की समस्या से जूझ रहा है, जिसका खामियाजा गांधी के दो बच्चों को भुगतना पड़ रहा है कैंप में भी कई घरों में लोग बीमारियों से पीड़ित हैं।
साथ ही लोगों ने यह भी कहा कि इस पानी से हर घर में कोई न कोई बीमार पड़ता दिख रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि गांधी कैंप इलाके में करीब तीन से चार स्कूल हैं, जिनमें पानी भरा हुआ है जिससे बच्चों की शिक्षा पर काफी फर्क पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन इस पर विचार नहीं कर रहा है और न ही कोई नेता। अब प्रशासन से यही मांग है कि जल्द से जल्द से समस्या का हल किया जाए।