जालंधर, ENS: वडाला चौंक से बड़ी खबर सामने आई है। जहां लोगों ने खुरला किंगरा रोड जाम कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक लोगों में टॉवर को लेकर रोष जताया जा रहा है। जिसके चलते लोगों ने आज रोड जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है। इस दौरान महिलाएं भी सड़क पर धरना लगाकर बैठी हुई है। महिलाओं का कहना है कि टॉवर लगाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का आरोप है कि टॉवर लगाने के लिए पैसे कोई ले रहा है, लेकिन परेशानी उन्हें झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि अगर टॉवर लगाने को लेकर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन को ओर तेज करेंगे। इस दौरान महिला ने कहा कि उन्हें परेशानी झेलते हुए 2 महीने हो गए है, लेकिन उनकी टॉवर लगाने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जिससे आज परेशान होकर उन्हें धरना लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। लोगों का आरोप है कि जब टावर का सामान मोहल्ले में पहुंचा था उसी समय उन्होंने विरोध शुरू कर दिया था। लेकिन कंपनी वालों ने रातों-रात टावर लगा दिया।