जालंधर, ENS: उपचुनाव खत्म होने के बावजूद लोगों को उमस भरी गर्मी से पानी और बिजली से राहत नहीं मिल रही। आए दिन लोग बिजली और पानी की समस्या को लेकर रोष जाहिर कर रहे है। वहीं आज प्रतापपुरा के आसपास के इलाके की बी कॉलोनियों और गांवों के लोगों ने नकोदर हाईवे पर प्रतापपुरा के पास बिजली और पानी न मिलने से परेशान लोगों ने हाईवे जाम कर दिया।
लोगों का आरोप है कि वह प्रशासन और नेताओं से इस मसले को लेकर कई बार शिकायत भी कर चुके है, लेकिन उसके बावजूद कोई हल नहीं हुआ। जिसके चलते आज इलाका निवासियों ने रोड़ जाम करके प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं लोगों द्वारा हाईवे जाम किए जाने लंबा जाम लग गया है। तरफ से यातायात ठप हो गया।
वहीं लोगों द्वारा धरने की सूचना के दौरान पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर लोगों को आगे जाने से रोक दिया। जिसके बाद लोग सड़क पर धरना लगाकर बैठ गए। बताया जा रहा है कि इस धरने को लेकर पुलिस ग्रामीणों से बातचीत कर किसी तरह यातायात खुलवाने का प्रयास कर रही है। वहीं हाईवे पर धरने की सूचना मिलते ही सिटी व देहात पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों से बातचीत की जा रही है।
