जालंधर (ENS) : ज्योति चौक के नजदीक v मार्ट के सामने लोगो ने चोरो को चोरी का सामान ले जाते रंगे हाथो पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार लोगो ने दो चोरो को चोरी के गीज़र सहित काबू कर जमकर धुनाई की जबकि इनका तीसरा साथी फरार बताया जा रहा है।चोरी की वारदात खा हुई है. अभी इसका पता नहीं चल पाया।
लोगो ने चोरो को थाना 4 की पुलिस के हवलव कर दिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।