चन्नी किसी 10 बंदों के गिना दे नाम, उनके परिवार और खुद की नहीं जालंधर में वोटः टीनू
जालंधर, ENS: पूर्व सीएम कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी ने आप पार्टी पर फंडिंग को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। दरअसल, एक चुनावी कार्यक्रम में चन्नी ने आरोप लगाया कि आप पार्टी के लिंक खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के साथ हैं। जिसके बाद सियासी माहौल गरमा गया। वहीं इस मामले को लेकर आप पार्टी के प्रत्याशी पवन टीनू ने चन्नी के बयान पर पलटवार करते हुए उसका जवाब दिया है। इस मामले को लेकर उन्होंने कहा कि वह अपसेट हो गए है। टीनू ने कहा कि जब से चन्नी ने बीबी जागीर कौर के साथ गलत हरकत की है, तभी से वह काफी ट्रोल हो रहे है। टीनू ने आगे कहा कि लोग उन्हें काफी भला-बुरा कह रहे है। टीनू ने कहा कि लोगों को अपने सभ्याचार को नहीं भूलना चाहिए।
टीनू ने कहाकि इससे पहले आईएएस अफसर को लेकर विवादों में आने के बाद उन्हें भी चन्नी ने बहन कहा था। वहीं अब बीबी जागीर कौर के साथ ट्रोल होने के बाद वह कह रहे है कि बीबी जागीर कौर उनकी बहन है। उन्होंने कहा कि वह जो मर्जी कह रहे, उन्हें धूप लग गई है। वहीं पवन टीनू ने कहा कि चन्नी साहब को जालंधर के अभी तक रास्ते ही नहीं पता है। उन्होंने कहा कि चन्नी किसी 10 बंदों का नाम नहीं ले सकते। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसी जालंधरवासी को कोई काम पढ़ गया तो क्या वह 160 किलोमीटर का सफर तय करके चन्नी के पास जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में 2 सीटों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
वहां के लोगों को चन्नी के बारे में पता लग गया था। जिसके चलते अब वह जालंधर सीट पर चुनाव लड़ने के लिए आ गए। इस दौरान उन्होंने कहाकि चन्नी साहब की जालंधर में वोट ही नहीं बनी हुई है और ना ही उनके परिवार के किसी सदस्य की वोट बनी हुई है। उन्होंने कहा कि वह 1 जून को शाम 4 बजे तक ही जालंधर में रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि चन्नी के बेटे और बहू की वोट भी यहां पर नहीं है, जिसके चलते वह चन्नी को वोट नहीं बल्कि अपने हलके में किसी को वोट डालेंगे। टीनू ने कहा कि जब उनकी पत्नी और परिवार चन्नी को वोट नहीं डालेंगे तो जालंधरवासी उन्हें वोट क्यों देंगे।