लोगों के घरों पर मंडराने लगा खतरा
पठानकोटः पंजाब में लगातार हो रही भारी बरसात के कारण हर तरफ तबाही ही तबाही दिखाई दे रही है। इस भीषण तबाही में जहां कई जगहों पर सड़के टूट चुकी हैं, वहीं पुलों को भी भारी नुकसान हुआ है। लोगों का एक जगह से दूसरी जगह पर आना-जाना भी मोहाल हो चुका है। वहीं अब एक और तस्वीर पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे गांव नंगलपुर के पास से सामने आई है।
जहां पर भारी बरसात के कारण फ्लाईओवर के साथ लगती सर्विस लाइन पूरी तरह जमीन में धंस चुकी है। नंगलपुर गांव के कुछ घरों पर भी खतरा मंडराने लगा है। जिसके चलते प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पठानकोट जालंधर नेशनल हाईवे को नंगलपुर गांव के पास से एक तरफ से बंद कर दूसरी तरफ से शुरू किया गया है। उसकी एक साइड जो जालंधर की ओर से आ रही है, उसको बंद कर दिया गया है ताकि किसी तरह की कोई दुर्घटना ना हो सके।
इस बारे में स्थानीय लोगों ने कहा कि कई सरकारें आई ओर कई सरकारें गई। लेकिन किसी ने हमारे गांव की तरफ ध्यान नहीं दिया। अगर इसी तरह बरसातें होती रही तो कुछ ही दिनों में हमारे सारे घर तबाह हो जाएंगे। इसके साथ-साथ जो नेशनल हाईवे है वह भी पूरा पानी में बह जाएगा।