जालंधर,ENS: जालंधर-पठानकोट हाइवे पर नूरपुर अड्डे के पास जालंधर से जम्मू जा रही सवारियों से भरी सरकारी बस को अचानक आग लग गई। इस दौरान हड़कंप मच गया। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नही हुआ। इस दौरान लंबा जाम लग गया।आग के कारणों का अभी पता नही चल पाया है।
तकनीकी फॉल्ट के कारण बस में आग लगने का कारण बताया जा रहा है। बस चालक संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जब बस नूरपुर अड्डे के पास पहुंचा तो बस में धुंआ निकलने लगा और आग लग गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस की हालत काफी खस्ता है। उन्होंने अंदेशा जताया कि ड्राइवर के पास लगे बोनट से शॉर्ट सर्किट हुआ होगा और आग लग गई। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया।