जालंधर/वरुणः मशहूर Gateway Immigration के संचालक अमोलिक सिंह को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, बीती रात निक्कू पार्क स्थित दो युवतियों द्वारा एक-दूसरे की गाड़ियां तोड़ने का मामला सामने आया है। युवती द्वारा दूसरी युवती पर उसका घर तोड़ने के आरोप लगाए गए। जिसके चलते दोनों युवतियों द्वारा एक-दूसरे की गाड़ियों पर हमला किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार Gateway Immigration के अमोलिक सिंह का विवाह रीटा (काल्पनिक नाम) के साथ हुआ था।
जिस पर आरोप लगे है कि वह विवाह पश्चात मोनिका (काल्पनिक नाम) युवती के साथ रिलेशनशिप में रह रहा था। इस मामले की सूचना जैसे ही रीटा को मिली कि मोनिका नामक युवती शहर में ही है। वह उसे ढूंढती हुई निक्कू पार्क समीप पहुंची। जहां उसने मोनिका की गाड़ी डोमिनोज के पास खड़ी देखी। बताया जा रहा इस दौरान दोनों के बीच पहले बहसबाजी हुई फिर एक दूसरे की गाड़ियां तोड़ दी गई। बताया जा रहा है कि विवाद दौरान मोनिका वहां से गाड़ी छोड़कर भाग गई। इस मामले को लेकर रीटा ने उनके घर का मामला है कहकर किसी से कोई बात नहीं की। बताया जा रहा है कि वह इस घटना को लेकर कोई कार्यवाही नहीं करवाना चाहती, इसलिए उसने कोई शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई।
जानकारी के अनुसार रीटा ने मोनिका पर आरोप लगाए है कि उसने पिछले 3 सालों से उसका घर खराब किया हुआ है। इसलिए वह वहीं पर उसका इतंजार करेंगी। दरअसल, मोनिका की गाड़ी वहीं पर खड़ी थी। रीटा मोनिका का गाड़ी लेने आने का इंतजार करने लगी, रीटा का कहना है कि मोनिका अपनी गाड़ी लेने के लिए दोबारा वहां आएंगी तो वह उसे फिर से सबक सिखाएंगी। वहीं दूसरी ओर इस घटना को लेकर मोनिका से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह किसी काम से जालंधर आई हुई थी। बीते दिन वह अपनी गाड़ी मॉडल टाउन के पास खड़ी करके किसी से काम से गई तो इस दौरान रीटा ने उसकी गाड़ी तोड़ दी। मोनिका का कहना है कि वह इस मामले को लेकर जल्द ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएंगी।