जालंधर,ENS: पंजाब में भारी बारिश होने कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए है। वहीं शहर से गुजरने वाली काला संघिया ड्रेन में जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए नगर निगम और जिला प्रशासन ने ड्रेन के किनारों को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है। निगम ने ड्रेन के किनारे मजबूत करने के लिए 10 हजार बोरी रेत का इंतजाम किया है। बीते दिन से शहीद भगत सिंह कालोनी में ड्रेन पर बने पुल के आसपास किनारे मजबूत करने का काम जारी है। ड्रेन में से गंदगी बाहर निकाली जा रही है। वहीं लोगों की सुरक्षा के लिए ड्रेन के किनारे बनी 70 से ज्यादा झुग्गियों में रह रहे 300 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। लोगों ने अपनी झुग्गियां खाली करनी शुरू कर दी थी और सामान भी शिफ्ट कर रहे थे।
इसके साथ लगते फ्लैट में रहने वाले लोगों ने भी सामान शिफ्ट किया है। प्रशासन ने झुग्गियों में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दे दिए हैं, लेकिन इसके लिए कोई जगह उपलब्ध नहीं करवाई है। ऐसे में ये लोग दुविधा में हैं। निगम के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर राहुल धवन ने कहा कि जहां से नहर के किनारे कमजोर लग रहे हैं और पुल के आसपास पानी की निकासी के लिए जगह बनी हुई है, उन सभी को मजबूती से भरा जा रहा है।