जालंधर : आरोपी की पहचान विशाल पुत्र मुलख राज निवासी गांव अठौला के तौर पर हुई है। इसी के तहत थाना लांबड़ा की पुलिस ने नशा तस्कर को नशीली गोलियां तथा ड्रग मनी के साथ काबू किया है।
जानकारी देते डीएसपी करतारपुर सुरेन्द्रपाल धोगड़ी ने बताया कि थाना लांबड़ा के एस.एच.ओ. बलबीर सिंह की टीम के ए.एस.आई. चरणजीत सिंह ने गुप्त सूचना के अधार पर विशाल को काला संघियां के नजदीक अठौला गांव के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस जब आरोपी की तलाशी ली तो विशाल के पास से नशीली गोलियां तथा ड्रग मनी बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार 110 नशीली गोलियां तथा 2500 रुपए ड्रग मनी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया तथा आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी कि आरोपी नशीली गोलियां कहां से लेकर आता है।