जालंधरः हेरोइन सहित एक गिरफ्तार, लापता बच्चे को ढूंढकर किया परिजनों के हवाले

जालंधरः हेरोइन सहित एक गिरफ्तार, लापता बच्चे को ढूंढकर किया परिजनों के हवाले

जालंधर, ENS: थाना लाबडां की पुलिस ने खेल खेल से घर से लापता हुए बच्चे को ढूंढ़कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। थाना प्रभारी अमन सेठी ने बताया कि बच्चे के पिता गांव नागरां निवासी मोहम्मद सरफराज़ ने थाना एक में लिखित शिकायत दी थी कि उनका बच्चा घर के बाहर खेल रहा था कि उसी दौरान वह कहीं चला गया, जिसके बाद थाना एक की भी बच्चे को ढूंढने का प्रयास कर रही थी कि बच्चा ताजपुर रोड पर पहुँच गया, जिसकी सूचना वहाँ से निकल रहे लोगों ने थाना लाबडां के प्रभारी अमन सैनी को दी वहीं दूसरी तरफ मौक़े पर पहुंचकर अमन सैनी ने बच्चे को अपने साथ लेकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

इसी तरह थाना लोहियां की पुलिस ने 20 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अर्श कुमार उर्फ अरशदीप सिंह निवासी गांव सिलेविंड थाना मखू फ़िरोजपुर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर यादविदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एसआई गुरविंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान रानीवाल रोड के पास मौजूद थे, जहां उन्हें पैदल चले आ रहे युवक अर्श कुमार को 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।