जालंधर : एंटी नारकोटिक सेल की पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमित रिशी निवासी किला मोहल्ला के तौर पर हुई है। आरोपी के कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन और दस हज़ार रुपए ड्रग मनी बरामद की है। एंटी नारकोटिक सेल के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि उनकी टीम गशत के दौरान वाई कंपाउंड मिशन चौक के पास मौजूद थी।
जहां उन्हें पैदल चला आ रहा युवक ने पुलिस को देखकर वहां अपनी जेब से लिफाफा फेंककर भागने की कोशिश करने लगा, तो मौके पर मौजूद पुलिस मुलाजिमों ने उसे रोक कर फेंके हुए लिफाफे को खोलकर तलाशी ली। जिसमें 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।