जालंधर, ENS: थाना लाबडां की पुलिस ने धोखा धड़ी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लव कुमार निवासी लाबडां के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि गांव रामपुर ललीयां के रहने वाले नीटा ने उनकी टीम के एएसआई निरंजन सिंह को शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी लव ने उसके साथ 1, लाख 97 हजार की ठगी मार पैसे हड़प लिए जिसके बाद उनकी टीम ने जांच के दौरान आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी धोखा धड़ी के 4 मामले दर्ज है और पुलिस उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि पैसे के बारे में पता चल सके।