जालंधरः थाना नूरमहल की पुलिस ने दड़ा सट्टा के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर उसके क़ब्जे से 1 लाख 41 हजार रुपए, सात ताशे और तीन नोटबुक बरामद की है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई मंगल गुप्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि परशोतम लाल उर्फ सोनू निवासी मुहल्ला परैचीआ नूरमहल, विशाल उर्फ रिक्की और दीपू जीटी रोड जालंधर शराब के ठेके पर के पास दड़ा सट्टा लगाने का काम कर रहे है।
मंगत गुप्ता ने रेड कर आरोपी परशोतम लाल उर्फ सोनू को गिरफ़्तार कर लिया और उसके दोनों साथी भागने में क़ामयाब हो गए जिनकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ गैंबललिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।