जालंधर, ENS: थाना छह की पुलिस के इरादा कत्ल और आर्म्स एक्ट के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान मनमीत सिंह उर्फ हनी चाहल निवासी नर्सरी रोड मॉडल टाउन के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी अजायब सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एसआई बलजीत सिंह ने 13 अक्टूबर 2023 को इरादा क़त्ल और आर्म्स एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज किया था, जिसमें जांच के दौरान एसआई बलजीत सिंह ने आरोपित मनप्रीत को गिरफ्तार उसके कब्जे से एक लोहे की रॉड बरामद की है पुलिस आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि वारदात में मौजूद उसके और साथियों के बारे में भी पता चल सके।