प्रिंसीपल द्वारा स्कूल में अश्लील हरकतें करने के मामले मे प्रबंधकों पर भी फूट रहा लोगों का गुस्सा, निष्पक्ष जांच करवाने की मांग
जालन्धर (ENS): लम्मा पिंड के नजदीक एक प्राईवेट स्कूल में प्रिंसीपल की आपत्तिजनक और गैर सामाजिक तस्वीरें लीक होने का मामला गर्मा गया है। इस मामले में एनकाऊंटर न्यूज की ओर से खबर प्रकाशित की थी। जिससे संबंधित प्रिंसीपल एवं दो महिलाओं की आपत्तिजनत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह स्कूल लंमा पिंड के नजदीक अर्जुन नगर में स्थित है। इस ग्रुप के स्कूल पहले भी कई बार विवादों में रह कर सुर्खियां बटोर चुके है।
एनकाऊंटर न्यूज द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद अर्जुन नगर में स्थित सैंट सोल्जर ग्रुप के पीआरओ गगन ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि यह खबर सैंट सोल्जर ग्रुप के अर्जुन नगर ब्रांच की है। मगर इस मामले को स्कूल के मैनेजिंग डायरैक्टर ने आज स्कूल में बैंठक के दौरान सुलझा लिया है। अब इस मामले में किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस में शिकायत भी नहीं दी जा रही।
वहीं एनकाऊंटर न्यूज के पाठकों ने स्कूल प्रिंसीपल द्वारा किए शर्मनाक काम को खूब दुत्कारा है तथा उन्होने मांग की है कि इस मामले की जांच डिप्टी कमिशनर तथा महिला शिकायत निवारण कमेटी द्वारा करवाई जाए तथा प्रिंसीपल को नौकरी से डिसमिस कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहिए। इसमें स्कूल प्रबंधकों की भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है कि कैसे बिना करैक्टर जांच किए किसी भी व्यक्ति को स्कूल की सबसे महत्वपूर्ण कुर्सी पर बिठाया है। फिलहाल एनकाऊंटर न्यूज इस मामले में स्कूल प्रबंधकों और प्रिंसीपल का पक्ष जानने के लिए प्रयास कर रहा है पक्ष मिलने के बाद उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।
