जालंधर, ENS: महानगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें इंग्लैंड से आई एक NRI महिला को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद थाना 6 की पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। मामला न्यू जवाहर नगर की रहने वाली एनआरआई महिला बताया जा रहा है।
महिला ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि 24 अगस्त को उसके यूके के नंबर से उसे धमकी भरी कॉल आई थी। जिसमें आरोपी ने कहा कि तुम्हारे पास सिर्फ 7 दिन हैं, कोर्ट में चल रहे सातों केस को जल्द से जल्द वापस ले लो, वरना विदेश डिब्बे में लौटोगी। सबसे पहले तुम्हारे परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा। इसलिए सभी केस वापस ले लो। कॉल आने के बाद पीड़ित ने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है, और आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।