जालंधर, ENS: महानगर में लूटपाट और चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला सोढल चौक के पास लूट का सामने आया है। जहां किशनपुरा के जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय को देर रात करीब 12:30 बजे हथियारबंद लुटेरों ने लूट का शिकार बना लिया। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित राजन शर्मा ने बताया कि वह रात का काम खत्म कर सोढल मार्ग से घर लौट रहा था। जैसे ही वह सोढल चौक के पास पहुंचा, तो 2 मोटरसाइकिलों पर सवार 6 युवकों ने उसे घेर लिया।
आरोपियों ने तेजधार हथियार उसकी गर्दन पर रखकर जान से मारने की धमकी दी और बैग छीन लिया। तलाशी के दौरान नकदी न मिलने पर लुटेरों ने उसके साथ मारपीट की। घायल राजन ने बताया कि उसने अपनी मेहनत की कमाई के 2000 रुपए मोबाइल कवर के पीछे छुपा रखे थे।
जब आरोपियों को नकदी और मोबाइल मिला तो वे मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद पीड़ित काफी दहशत में आ गया और किसी तरह राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना नंबर 8 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।