जालंधर,ENS: महानगर से एक एक्टिवा सवार युवकों द्वार कार चालक पर हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है चौगिट्टी फ्लाईओवर के समीप एक कार सवार आ रहा है था। इसी दौरान अचानक एक्टिवा सवार कार के सामने आ गिरे। जिसके बाद कार सवार चालक बचाव करते हुए अचानक ब्रेक लगा दी। वहीं, एक्टिवा सवार युवकों ने कार सवार से बहस बाजी करते हुए हाथापाई करने लगे। जिसके बाद कार के उपर ईंट-पत्थर चलाते हुए मौके से भाग निकले। इस हमले कार चालक को चोटें भी लगी हैं।
कार के सामने अचानक गिरे एक्टिवा सवार
जानकारी के अनुसार कार चालक अपने बच्चे के साथ जनरल स्टोर से सामान लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आए एक्टिवा सवार युवक अचानक कार के सामने गिर गए। हादसा टालने के लिए कार चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दी। कार रुकते ही एक्टिवा सवार युवकों ने कार चालक से बहसबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि युवकों ने कार चालक के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
कार पर फेंके ईंट-पत्थर
इतना ही नहीं, गुस्साए युवकों ने कार पर ईंट और पत्थर भी फेंके। इस हमले में कार को नुकसान पहुंचा और कार चालक को भी चोटें आईं।
भीड़ जुटते ही आरोपी फरार
घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। भीड़ को आता देख एक्टिवा सवार युवक मौके से फरार हो गए।