जालंधर, ENS: महानगर के Model House स्थित Royal Palace में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। जहां बताया जा रहा है कि 6-7 युवकों ने रॉयल होटल पैलेस में अंदार दाखिल होकर तोड़फोड़ की है। किमती सामान तोड़ते हुए मौके से फरार हो गये। ये सारा मामला पैलेस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद घटना की जांच में जुट गई है।
घटना बारे मौके पर मौजूद होटल कर्मी ने घटना बारे जानकारी देते बताया कि बाइक सवार 6-7 युवक आये और सीधे पैलेस में सीधे हमला बोल दिया। पैलेस में लगे एसी, एलईडी और आफिस को तेजधार हथियार से हमला कर तोड़ दिया। जिससे काफी पैलेस का नुकसान हुआ है। जिसकी सूचना पुलिस को दे दिया गया है।