जालंधर, ENS: महानगर में पक्का बाग इलाके में उस समय हंगामा हो गया, जब इलाके के मौजूदा कांग्रेस पार्षद शैरी चड्ढा के घर पर कुछ युवा लोगों ने हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार शैरी चड्ढा के घर के पड़ोस में कुछ युवा हंगामा करते हुए धमकियां दे रहे थे, जिस पर शैरी उन युवाओं को समझाने के लिए बाहर निकले। लेकिन युवाओं ने उनके घर के गेट पर बोतलें और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस पूरी घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ युवक शैरी चड्ढा के घर के बाहर खड़े होकर गालियां निकाल रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए शैरी ने कहा कि वे युवाओं को समझा रहे थे, लेकिन उल्टा उन पर ही युवाओं ने हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि रास्ते मोहल्ले के राहुल नामक युवक समेत कुल 5 युवक थे। जिनके पास तेजधार हथियार और देसी कट्टा भी नजर आ रहा था। उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद उक्त नौजवान मौके से फरार हो गए। फरार होने की भी वीडियो सामने आई है, गली के बाहर बिखरे ईंट-पत्थर और बोतलें भी साफ देखे जा सकते हैं। शैरी ने कहा कि वे पुलिस को शिकायत दे चुके हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरी ओर, मौके पर पहुंचे एएसआई जोगिंदर ने बेहद निराशाजनक रवैया दिखाया। वे मीडिया को नाम बताने से पहले कतराते रहे। उन्होंने कहा कि उन्हें लड़ाई-झगड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि शैरी चड्डा ने उनकी ओर शिकायत दी है, जिस पर जांच के बाद सुबह कार्रवाई की जाएगी।