जालंधर, ENS: उजाला नगर में देर रात पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने एक घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने तेजधार हथियारों से घर के मुख्य गेट, बिजली का मीटर और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। अचानक हुए हमले से परिवार में दहशत फैल गई और जान बचाने के लिए परिजन दीवार फांदकर पड़ोसियों के घर में छिपने को मजबूर हो गए। घटना के दौरान इलाके में भय का माहौल बन गया, जबकि हमलावर गालियां निकालते हुए मौके से फरार हो गए।
पीड़ित परिवार की ओर से कंट्रोल रूम पर शिकायत दी गई, जिसके बाद पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर थाने रवाना हो गई। पुलिस ने पीड़ित पक्ष को थाना नंबर 5 में बुलाया है। उजाला नगर निवासी पारस ने बताया कि उसकी पहले इलाके के रहने वाले वंश से दोस्ती थी। करीब छह महीने पहले वंश की किसी अन्य व्यक्ति से लड़ाई हो गई थी, जिसमें पारस ने उसका साथ देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर वंश ने उससे बातचीत बंद कर दी और मन में रंजिश पाल ली।
पारस का आरोप है कि बीते महीने वंश ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की थी और धमकी देकर फरार हो गया था। पीड़ित ने बताया कि सोमवार दोपहर वंश के चाचा ने इलाके के पार्क में बैठकर दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया था, लेकिन उसी रात वंश अपने साथियों के साथ उसके घर के बाहर आ गया और गालियां देने लगा। उस समय घर में उसकी मां और छोटी बहन सो रही थीं। जब पारस बाहर नहीं निकला तो आरोपियों ने तेजधार हथियारों से घर के गेट पर हमला कर दिया और बिजली का मीटर, मुख्य गेट व खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
