जालंधर, ENS: लवकुश चौक के पास बने शराब के ठेके पर जमकर हंगामा हुआ। जहां बीयर की बोतल को लेकर युवकों का ठेकेदार के साथ विवाद हो गया। मामले की जानकारी देते हुए ठेकेदार ने बताया कि 5 से 10 नौजवान ठेके से बीयर की बोतलें लेकर गए। जिसके बाद वह दोबारा वापिस आए और एक्सपायर डेट की बीयर देने को लेकर आरोप लगाए। इस दौरान ठेकेदार का कहना हैकि जो बोतलें नौजवान लेकर आए वह उनकी दुकान की नहीं थी। जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। ठेकेदार का आरोप है कि नौजवानों द्वारा उन पर बीयर की बोतलें फेंकी गई।
जिसके बाद घटना की सूचना थाना 3 की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने कहा कि 5 से 10 नौजवान बर्थडे मनाने को लेकर ठेकेदार की दुकान से 8 से 10 बीयर की बोतलें लेकर गए थे। जिसके बाद वह वापिस आए और एक्सपायर डेट की बोतलें देने का हवाला देते हुए कहने लगे कि उनका बर्थडे खराब हो गया। लेकिन ठेकेदार का कहना है कि उनकी दुकान पर कोई भी एक्सपायरी बोतल मौजूद नहीं है। पुलिस ने कहा कि ठेकेदार द्वारा यह भी कहा गया कि अगर उनकी बर्थडे है तो वह 3 से 4 बोतलें उन्हें वैसे ही दे देते है।
लेकिन बाइक और एक्टिवा पर सवार होकर आए नौजवानों द्वारा बीयर की बोतलों से हमला किया गया। बताया जा रहा हैकि इस घटना में 2 नौजवान घायल हुए है। पुलिस ने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। वहीं ठेकेदार के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई शुरू की जा रही है। जांच अधिकारी ने कहा कि पता चला है कि नौजवान मेडिकल करवाने के लिए गए है, उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के दौरान सड़क पर बियर की बोतलों का कांच भी बिखरा पाया गया। वहीं ठेकेदार द्वारा सारी बोतलों की जांच करवाई गई, जिसमें कोई भी एक्सपायर बोतल मौजूद नहीं है।
ठेकेदार ने कहा कि दुकान के अंदर आकर नौजवानों द्वारा बोतलों से हमला किया गया। उन्होंने कहा कि रस्ते मोहल्ले के नौजवानों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। उन्हें सभी नौजवानों की पहचान है। उन्होंने कहा कि किसी ओर ठेके की एक्सपायर बीयर की बोतलें लेकर आ गए थे और उनकी दुकान पर बेची जानी वाली बीयर की बोतल किसी ओर कंपनी की है। ठेकेदार ने कहा कि 25 से 30 नौजवानों द्वारा हमला किया गया। इस दौरान उनकी तलवारें ठेकेदार के कर्मियों द्वारा छीन ली गई। जिसके बाद नौजवान मौके से फरार हो गए।