जालंधर, ENS: काला सिंघा रोड़ पर स्थित घास मंडी में मेडिकल की दुकान पर हंगामा होने की घटना सामने आई है। जहां युवक पहले दोपहर को जगदंबे मेडिकल स्टोर पर नशे की दवाई लेने के आया था, लेकिन दवाई ना मिलने से युवक वापिस लौट गया। जिसके बाद दोबारा शाम को युवक दवाई लेने के लिए आया और हंगामा करने लगा।
वहीं दुकान मालिक अमित ने कहाकि युवक ने उससे नशे की दवाई मांगी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस दौरान युवक धमकी देने लगा और कुछ देर बाद 2 अन्य युवकों को दुकान पर लेकर आ गया। इस दौरान युवक ने दुकान का सामान बिखेरना शुरू कर दिया। दुकान मालिक ने कहाकि युवक को काबू कर लिया। पूछताछ में पता चला कि युवक मिस्त्री का काम करता है।
दुकानदार ने कहाकि डॉक्टर की परमिशन के बिना वह उक्त दवाई किसी को नहीं देते। दुकानदार ने कहा कि मौके से दो युवक भागने में फरार हो गए। जिसके बाद उक्त युवक को लोगों ने काबू कर लिया। जिसके बाद जमकर युवक की छित्तर परेड करके छोड़ दिया। दुकानदारा ने ऐसे युवकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।