जालंधर, ENS: भार्गव कैंप में 25 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। मृतक अमित के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि बेटे की मौत सामान्य नहीं थी, बल्कि उसका साजिश के तहत नशा करवाकर मर्डर किया गया है। उन्होंने कहा कि बेटे को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर घर से बुलाया था। कुछ देर बाद ही बेटे की मौत की खबर आ गई। वह जब मौके पर पहुंचे तो वहां पहले से पुलिस मौजूद थी। घटनास्थल पर थाना भार्गव कैंप पुलिस को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।
पुलिस को किसी ने थाने में जाकर अमित की नशे के कारण मौत की सूचना दी थी। परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस उक्त व्यक्ति की पहचान छिपा रही है। अमित की हत्या हुई है और इसे नशे का रूप देने की कोशिश हो रही है। परिवार ने कहा कि अगर आरोपी नहीं पकड़ा गया तो धरना देंगे। वहीं, मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा।
यदि रिपोर्ट में किसी तरह के जहर या हत्या की पुष्टि होती है, तो संबंधित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं परिजनों का कहना है कि युवक पहले भी नशे की गिरफ्त में आ चुका था और उसका इलाज चल रहा था। परिवार ने कई बार उसे समझाने और सही रास्ते पर लाने की कोशिश की, लेकिन इलाके में आसानी से उपलब्ध नशे ने उसकी जान ले ली। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में रोष देखने को मिला। परिजनों का आरोप है कि उनके इलाके में खुलेआम चिट्टा बिक रहा है, लेकिन नशा तस्करों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।