जालंधर, ENS: खालसा कॉलेज फ्लाइओवर के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना बारादरी के अंतगर्त आते फ्लाइओवर के पास बुधवार देर रात बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने साइड मार दी। बाइक की भी रफ्तार तेज होने के कारण युवक से बाइक बेकाबू हो गया और उसका सिर फुटपाथ से टकरा गया। घटना में घायल युवक को उपचार के लिए पिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया।
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अभिषेक निवासी आबादपुरा के रूप में हुई है। घटना की सूचना परिवार द्वारा पुलिस को दे दी गई है। पुलिस जांच में पता चला कि अभिषेक 4 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था। वह देर रात काम से घर लौट रहा था कि इस दौरान यह हादसा हो गया। वहीं थाना बारादरी की पुुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।