जालंधर, ENS: सोढल रोड पर जेएमपी फैक्टरी के पास लगे ट्रांसफार्मर से करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का शव देखकर लोगों ने घटना की सूचना थाना 8 की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी भी ली लेकिन उससे कोई मोबाइल या फिर दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके।
ऐसे में शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में 72 घंटों के लिए रखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि जिस जगह पर ट्रांसफार्मर लगाया है, वहां पॉवर कॉम की ओर से कमरा भी बनाया गया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाए है कि कमरे में कुछ युवक नशा करने के लिए आते रहते हैं। ऐसे में लोगों ने शक जताया कि उक्त नशे में होने के कारण युवक को ट्रांसफार्मर से करंट लग गया और इस घटना में उसकी मौत हो गई।