जालंधर, ENS: भार्गव कैंप निवासी अमनदीप ने प्रेमिका की ओर से शादी से मुकरने के बाद आहत होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों का आरोप है कि लड़की और उसके परिवार की लगातार प्रताड़ना तथा शादी से इंकार के कारण युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया। मृतक की मां ने आरोप लगाया कि उनका बेटा दो साल से एक युवती के साथ प्रेम संबंध में था, जिसका घर थाना भार्गव कैंप के पीछे के क्षेत्र में पड़ता है।
परिवार ने रिश्ते को मंज़ूरी देते हुए लगभग दो साल पहले जालंधर के होटल डाउन टाउन में दोनों की सगाई भी करवाई थी। उस समय लड़की पक्ष ने लड़के की उम्र कम होने की बात कहकर शादी को 5 साल आगे बढ़ाने का आग्रह किया था, जिस पर लड़के का परिवार भी राज़ी हो गया। परिजनों के अनुसार, सगाई के बाद युवती अक्सर उनके घर आती रही और दोनों के बीच फोन व चैट पर बातचीत भी होती रही। लेकिन एक माह पहले युवती ने अचानक बातचीत बंद कर दी, जिससे युवक मानसिक तनाव में रहने लगा।
मृतक की बहन और मां ने जब युवती के घर जाकर बात की तो कथित तौर पर उनके साथ बदसलूकी की गई और शादी से साफ इंकार कर दिया गया। सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंची और पंखे से लटक रहे युवक को नीचे उतारा। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।