जालंधर, ENS: वेस्ट हलके के बस्ती शेख के बड़ा बाजार में स्थित घर में युवक ने आत्महत्या करके जीवनलीला समाप्त कर ली। परिवार को आत्महत्या का पता कमरे में जाने के दौरान चला। परिवार का आरोप है कि लड़की के शादी से मना करने पर परेशानी के चलते बेटे ने देर रात पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। जिसके बाद परिवार ने आस पास के लोगों को इकट्ठा किया और पुलिस को सूचित किया। मृतक की पहचान पारस के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना 5 की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। थाना 5 के प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को रात को कंट्रोल रुम से सूचना मिली थी कि बस्ती शेख के बड़ा बाजार में युवक ने फंदा कर आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद वह टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला युवक कपड़े का काम करता था और वह दो दिन पहले दिल्ली से लौटा था। परिवार ने पुलिस को बताया कि युवक की दोस्ती लड़की से थी लेकिन लड़की के परिवार ने लड़के से शादी करने से मना कर दिया, जिससे परेशान लड़के ने घर में फंदाकर आत्महत्या कर ली। थाना-5 ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।