लोग बोले- बच्चों पर पड़ रहा बुरा असर, महंत को मोहल्ले से निकाला जाए
फिल्लौरः मोहल्ला भंडेरा में उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवा महंत नग्न अवस्था में गली में घूमने लगा। मोहल्ला निवासियों ने युवा महंत की इस हरकत को लेकर उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन उक्त युवा महंत ने मोहल्ला निवासियों की एक न सुनी। मोहल्ला निवासी तुरंत एकत्रित हुए और इस घटना की जानकारी देने के लिए फिल्लौर थाने पहुंचे।
मोहल्ला निवासियों ने इस घटना की जानकारी देते बताया कि आकाश पुत्र जीवन कुमार मोहल्ला भंडेरा का रहने वाला है। आकाश अब खुद को अलीशा महंत बताता है। लेकिन आज उसने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं। वह मोहल्ले में ही नग्न अवस्था में घूमने लगा। उन्होंने बताया कि हमारे मोहल्ले में एक महिला की मौत हो गई है, जिसके लिए स्थानीय निवासी और उनके रिश्तेदार उनके घर शोक व्यक्त करने आ रहे हैं। लेकिन अलीशा ने उनकी भी एक न सुनी।
स्थानीय निवासियों ने फिल्लौर थाने में लिखित शिकायत देकर अलीशा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उसे मोहल्ले से बाहर निकालने की मांग की है। यह युवा महंत भड़कीले कपड़े पहनकर मोहल्ले में घूमता रहता है। जिससे हमारे बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। उसे मोहल्ले से बाहर निकाल देना चाहिए। ताकि सभी मोहल्लेवासी स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण में अपना जीवन व्यतीत कर सकें।
उधर, जब अलीशा महंत से बात की तो उसने कहा कि मोहल्ले के लड़के मुझे रोज परेशान करते हैं और मोहल्लेवासी मेरी बहनों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। इसी से परेशान होकर मैंने यह कदम उठाया। अगर किसी को मेरे पहनावे से ठेस पहुंचती है, तो मैं आगे से भड़कीले कपड़े नहीं पहनूंगी। अगर मोहल्लेवासियों को मेरे इस कृत्य से कोई ठेस पहुंची है, तो मैं उनसे माफी मांगती हूं।