जालंधरः पंजाब सरकार की युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के सार्थक परिणाम मिल रहे है। इसी मुहिम के तहत जालंधर नगर निगम ने कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के साथ तालमेल कर रविवार को गोपाल नगर में नशा तस्कर 2 भाइयों की एक गैरकानूनी इमारत को गिरा दिया है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि गोपाल नगर इलाके में प्रह्लाद कुमार और सोमनाथ उर्फ मन्ना पुत्र प्रेम कुमार निवासी एन.एन 1472 की अवैध संपत्ति गिराई गई।
प्रह्लाद कुमार और सोमनाथ दोनों नशा तस्कर हैं, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और भारतीय दंड संहिता के तहत 10 मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई ड्रग माफिया के लिए एक सख्त संदेश है। सीपी धनप्रीत कौर ने कहा अगर किसी को नशा तस्करों संबंधी कोई जानकारी मिलती है तो वह व्हाट्सएप नंबर 9779-100-200 के माध्यम से जानकारी सांझा कर सकते है। जिसमें सूचना देने वालों की पहचान गोपनीयता रखी जाएगी।
वहीं इस कार्रवाई को लेकर डीसीपी मनप्रीत ढिल्लों ने बताया कि यह कार्रवाई सरकार की युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत की जा रही है। हमें नगर निगम की ओर से एक लेटर मिला था। जिसमें बताया गया था कि शहर में एक गैरकानूनी इमारत बनाई गई है जो नशा तस्करों की ओर से तैयार की गई है। जिसके संबंध में आज भारी पुलिस फोर्स के साथ निगम प्रशासन के साथ पहुंचे है। यह बिल्डिंग गैरकानूनी है। जिसकों तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आरोपी प्रह्लाद पर कुल 6 केस दर्ज है। जिसमें 4 एनडीपीएस और 2 मारपीट के केस दर्ज है। वहीं उसके भाई सोमनाथ पर 4 एनडीपीएस के केस दर्ज है। प्रह्लाद कुछ महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। जो अभी शहर में नहीं है। अगर उसकी सूचना मिलती है तो तुरंत उसे गिरफ्तार किया जाएगा।